वेबसाइट का स्पीड बढ़ाने के उपाय

By Rajendra   06 Sep, 2022

थीम

सबसे महत्वपूर्ण है के थीम अच्छी स्पीडवाली होनी चाहिए | कुछ थीम दिखने में अच्छी दिखती है और ब्लॉग जल्दी ओपन नहीं हो रहा तो उस दिखने  कुछ फायदा होनेवाला नहीं |

वेबहोस्टिंग

वेबसाइट प्रदर्शन में आपकी वर्डप्रेस होस्टिंग सेवा एक  महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अच्छी होस्टिंग का उपयोग करे। 

वर्डप्रेस कॉन्फिग्रेशन

Cache प्लगइन का उपयोग कर के स्पीड को ज्यादा रफ़्तारी से बढ़ने में मदद करता है। 

पेज का साइज

जब भी इमेज डाले उससे पहले  उसे कॉम्प्रेस कर ले और फिर उसे अपलोड करे ।

वर्डप्रेस अपडेट

उसमे स्पीड, सिक्योरिटी और कैसे यूजर फ्रेंडली रखा जाये इन चीजों को देखा जाता है ।

बेसिक सेटिंग

हमें देखना होगा के पोस्ट की  सेटिंग ठीक है या नहीं । एक पेज पे कितने पोस्ट(७ से १० ) रखने है ।

वेबगाइड 

वेबसाइट के लिए स्पीड ही सबसे महत्वपूर्ण होता है।  उसे हमेशा अच्छा  रखे।