By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
वेब गाइड
  • वेबसाइट निर्माण
  • टूल किट
  • सम्पर्क करे
वेब गाइड
  • वेबसाइट निर्माण
  • टूल किट
  • सम्पर्क करे
Search
  • वेबसाइट निर्माण
  • टूल किट
  • सम्पर्क करे
वेब गाइड > Blog > वर्डप्रेस > वर्डप्रेस ब्लॉग का स्पीड बढ़ाने के तरीके
वर्डप्रेसटूल्स

वर्डप्रेस ब्लॉग का स्पीड बढ़ाने के तरीके

Rajendra
Last updated: 2023/01/16 at 11:23 अपराह्न
Rajendra Published 26 जुलाई 2022
Share
webguide speed
webguide speed
SHARE

अपने ब्लॉग का स्पीड बढ़ाने के तरीके जान लेना बहुत जरुरी होता है | इससे सर्च इंजिन रैंकिंग, यूजर एक्सपीरियन्स , पेज व्यू बढ़ जाते है |

Contents
कैसे हम वेबसाइट का स्पीड चेक करे ?वेबसाइट का स्पीड कम होने की वजह वेबसाइट का स्पीड बढ़ाने के उपाय आखरी शब्द

स्पीड से खुलनेवाली वेबसाइट या ब्लॉग सबको पसंद आता है | लेकिन हमारे प्लगइन, इमेज और कई सारे कारणो से अपने ब्लॉग का स्पीड कम हो जाता है |

- Advertisement -

तब बारी आती है कैसे अपनी वेबसाइट का स्पीड अच्छा रखने की | तो देखते है के कैसे हम अपने वर्डप्रेस साइट का स्पीड ठीक कर सकते है | 

- Advertisement -

कैसे हम वेबसाइट का स्पीड चेक करे ?

कई सारी वेबसाइट है जहा से हम अपनी वर्डप्रेस साइट का स्पीड देख सकते है | और अपने वेबसाइट पे क्या बदलाव करने है वोभी वेबसाइट बताती है |

उसमे ज्यादा इस्तमाल होनेवाले टूल्स है गूगल पेज स्पीड और GTMetrix इनसे हमारे ब्लॉग का स्पीड का ऑडिट हो जाता है |

गूगल पेज स्पीड इनसाइट
GTMetrix

ब्लॉग में कुछ बदलाव करने के बाद स्पीड में बढ़ोती गयी इससे पेज का साइज कम होगा गया रिक्वेस्ट कम कि गयी 

After changes

वेबसाइट का स्पीड कम होने की वजह

वेबसाइट का स्पीड कम किस कारण से हो सकता है ये पहले जान लेते है | जैसे हम डॉक्टर के पास जाते है और डॉक्टर चेकअप करके बीमारी की वजह देख के उपचार शुरू करते है |

वैसे ही हमें  पहले पता होना चाहिए के अपनी वेबसाइट की स्पीड कम होने की वजह क्या है | उसके बाद हम देख सकते है के हमें क्या बदलाव करने होंगे | 

  • थीम – जो थीम हमने ली है उसका बेसिक स्पीड कैसा है |
  • वेब होस्टिंग – हमारी वेबसाइट जिस होस्टिंग सर्वर पे है उनका स्पीड |
  • वर्डप्रेस कॉन्फिग्रेशन – हमने cache प्लगइन डाला है क्या और उसका सेटिंग प्रॉपर तरीके किया है क्या |
  • पेज का साइज – हमारे पेज या पोस्ट का साइज बड़ा तो  नहीं हुआ | क्या हमने जो इमेज डाली है उसे ऑप्टिमाइज़ किया है क्या |
  • खराब प्लगइन्स – कुछ प्लग इन होते उनसे स्पीड कम होता है | सभी प्लगइन को अपडेटेड रखे | ख़राब परफॉर्मन्स वाले प्लगइन को निकाल दे।
  • नहीं लगनेवाले टूल्स – कुछ प्लगइन , थीम, ज्यादा डाली हुई बड़ी साइज की इमेज इन्हे हम कम कर सकते है |  

हमें अब पता चला है के कोनसी वजह से स्पीड कम हो सकता है | हमें मालूम है क्या चेक करना है |  उसीको को देखते हुए आगे का काम करना होगा।

वेबसाइट का स्पीड बढ़ाने के उपाय

थीम – सबसे महत्वपूर्ण है के थीम अच्छी स्पीडवाली होनी चाहिए | कुछ थीम दिखने में अच्छी दिखती है और ब्लॉग जल्दी ओपन नहीं हो रहा तो उस दिखने  कुछ फायदा होनेवाला नहीं | पहला लक्ष्य स्पीड होना चाहिए।

हम देखते के है सभी बता रहे है ये थीम बढ़िया है लेकिन वो लोग paid वर्जन का रिव्यु बताते है | और हमारे पास फ्री वर्जन होता है |

- Advertisement -

और उस फ्री वर्जन में स्पीड नहीं आ रहा तो हमें उससे अच्छी थीम देखनी होगी |

वेबहोस्टिंग – वेबसाइट प्रदर्शन में आपकी वर्डप्रेस होस्टिंग सेवा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ब्लूहोस्ट, होस्टिंगर या नेमचिप जैसे एक अच्छा साझा होस्टिंग अपने लिए वेबसाइट को बनाने के लिए अच्छा उपाय साबित हो सकता है।

वर्डप्रेस होस्टिंग सेवा का उपयोग करने से आपको वर्डप्रेस चलाने के लिए सबसे अधिक अनुकूलित सर्वर कॉन्फ़िगरेशन मिलता है। वर्डप्रेस होस्टिंग कंपनियां आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए ऑटो बैकअप, ऑटो वर्डप्रेस अपडेट और अधिक बेहतर सुरक्षा कॉन्फ़िगरेशन भी प्रदान करती हैं।

वर्डप्रेस कॉन्फिग्रेशन – अपने पेज का निर्माण करने के लिए, वर्डप्रेस को आवश्यक जानकारी खोजने हेतु एक प्रक्रिया को चलानी होती है, सभी सामग्री को एक साथ कर के  फिर इसे अपने दर्शक को प्रदर्शित करना होता है ।

इस प्रक्रिया में बहुत सारे स्टेप्स शामिल हैं, जब बहुत सारे दर्शक एक साथ आते है तब आपकी वेबसाइट धीमी कर सकता है।

इसलिए हम Cache प्लगइन का उपयोग कर के स्पीड को ज्यादा रफ़्तारी से बढ़ने में मदद करता है।

हमें एक Cache प्लगइन सेलेक्ट कर के उसे इनस्टॉल कर के उसे सेट करना होता है । इनस्टॉल करने के साथ उसे सही ढंग से कॉन्फ़िगर करना होता है ताकि स्पीड में अच्छी बढ़ोतरी हो जाए ।

W3 Total Cache, WP Super Cache WP Fastest Cache और कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर खुद के Cache सेटिंग देते है । आप इसमें से एक पसंद कर के उसे सेट करे ।

एक भी डोमेन पर दो Cache प्लगइन काम नहीं करते, आप को लगेगा दो cache प्लगइन से स्पीड और बढ़ेगा ऐसे नहीं हो सकता।

पेज का साइज  अपने पेज पे  जब हम इमेज का उपयोग करते है । जब भी इमेज डाले उससे पहले tinypng से उसे कॉम्प्रेस कर ले और फिर उसे अपलोड करे । और भी बहुत सारे इमेज कॉम्प्रेस करनेवाले टूल उपलब्ध है।

वर्डप्रेस अपडेट  अपने वर्डप्रेस साइट पे जो प्लगइन, थीम और वर्डप्रेस को अपडेटेड रखे । इसपे ध्यान नहीं देते तो वेबसाइट के स्पीड पे असर पड़ता है ।

नया अपडेट जब आती है मतलब उसमे स्पीड, सिक्योरिटी और कैसे यूजर फ्रेंडली रखा जाये इन चीजों को देखा जाता है । और उसमे सुधार किये होते है ।

बेसिक सेटिंग  हमें देखना होगा के पोस्ट की  सेटिंग ठीक है या नहीं । सेटिंग में जाके रीडिंग ऑप्शन को सेलेक्ट कर के देखे के आपने संक्षिप्त विवरण रखा है या नहीं और देखे की एक पेज पे कितने पोस्ट(७ से १० ) रखने है ।

ब्लॉग का स्पीड बढ़ाने के तरीके

आखरी शब्द

इसी प्रकार से आप अपने ब्लॉग पे देखे के सभी चीजे ठीक से की है या नहीं । जिन चीजों में बदलाव कर के स्पीड चेक कर के देखे । आप जब स्पीड चेक करते है वहा जो सजेशन दिए है वैसे बदलाव करने की कोशिश करे ।

Share this Article
Facebook Twitter Email Print
Leave a comment

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

domain name kya hai
बढ़िया डोमेन नेम कैसे चुने ?
कीवर्ड रिसर्च करने का तरीका (बिना किसी टूल के )
bigrock affiliate
बिग रॉक एफिलिएट क्या है इससे पैसे कैसे कमाए ?
domain name kya hai
एफिलिएट मार्केटिंग में लोग फेल क्यू होते है?

You Might Also Like

troubleshoot
वर्डप्रेसवेबसाइट डेवलपमेंट

वर्डप्रेस वेबसाइट पे आनेवाली समस्या के उपाय

6 अक्टूबर 2022

वर्डप्रेस पेज और पोस्ट में क्या अंतर (डिफरेंस) होता है ?

4 जुलाई 2022
wordpress installation
वर्डप्रेसवेबसाइट डेवलपमेंट

वर्डप्रेस इन्स्टॉल कर के उसकी सेटिंग कैसे करे ?

28 जनवरी 2022
wordpress kya hai
वर्डप्रेस

वर्डप्रेस क्या है ?

26 मार्च 2021

©2023 Web Guide. All Rights Reserved.

  • disclaimer
  • अबाउट अस
  • टर्म्स & कंडीशन्स
  • Privacy Policy
  • सम्पर्क करे

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?