अपने ब्लॉग पे SSL के बारे में कुछ एरर आता है तो बहुत परेशानी आ जाती है | इससे अपनी साइट दिखनी बंद हो जाती है |
SSL/HTTPS ये एक एन्क्रिप्शन मेथड है इससे दर्शक के ब्राउज़र और ब्लॉग के होस्टिंग सर्वर के बिच एक सुरक्षित रास्ता बनाता है।
अपने वर्डप्रेस साइट से एसएसएल सर्टिफिकेट के बारे में आनेवाले एरर को कैसे आसानी से निपट सकते है | इसी के बारे में डिटेल में देखते है|
SSL एरर क्या है ?
जब हम वेब ब्राउज़र के जरिए कोई भी वेबसाइट देखते है | तब ब्राउज़र को वेबसाइट पे SSL सर्टिफिकेट दिखाई नहीं देता | उस वक्त हमें ब्राउज़र उस वेबसाइट को सिक्योरिटी की वजह से अलर्ट देता है की ये वेबसाइट सेफ नहीं है | और इस वेबसाइट की वजह आपके सिस्टम में हानि होने की संभावना है |
- Advertisement -
“Not Secure” लेबल अपने वेबसाइट पे दिखने से अपने वेबसाइट के बारे में दर्शको के मन में थोड़ी शंखा आती है के इस वेबसाइट पे विजिट करे या नहीं | गूगल का सर्च इंजिन भी ऐसी साइट को दिखाने से बचता है।
SSL एरर के टाइप और उससे निपटने के उपाय
“Not Secure” लेबल मतलब हमारे लिए परेशानी होती है। इस प्रॉब्लम को हमें जल्द से जल्द सुलझाना होता है।
1 – Fix Mixed content errors
Mixed content एरर तब दिखाई देती है जब कुछ स्क्रिप्ट , पिक्चर , लिंक्स पुराणी “http://” प्रोटोकॉल का उपयोग करती हो |
इस टाइप का एरर आने का कारण ये होता है के हम पहले अपने वर्डप्रेस साइट कुछ पेजेस बनाते है और बाद में SSL सर्टिफिकेट इनस्टॉल कर लेते है | उस समय हमारे पुराने लिंक में “http://” होता है |
1 – आप Really Simple SSL प्लगइन के जरिए इस प्रॉब्लम का हल निकाल सकते है |
REALLY SIMPLE SSL प्लगइन का सेटअप कैसे करे इस पोस्ट के जरिये ज्यादा जानकारी पा सकते है |
2 – Manually फिक्स्ड करे – पहले सेटिंग ऑप्शन में से General सेलेक्ट करे वर्डप्रेस यूआरएल को “s” लगाके https कर ले |
उसके बाद हमें अपने ब्लॉग के डेटाबेस में से सभी “http” प्रोटोकॉल को “https” में बदलना है |
- Advertisement -
इसके लिए हमें Better Search Replace प्लगइन को इनस्टॉल कर लेना होगा और उसीके जरिये बदलाव करना है|
अब भी मिक्स कंटेंट एरर आ रहा है तो हमें देखना पड़ेगा के थीम या प्लगइन में एरर आ गया है |
अपने ब्राउज़र के इंस्पेक्ट टूल्स का उपयोग कर के कहा पे कमिया दिखाई दे रही उसे समझ के उसमे बदलाव कर सकते है |
2 – Too Many Redirects after switching WordPress to https
हमें too many redirect एरर आता है तो wp-config.php में हमें निचे दिया कोड डालना होंगा |
if ($_SERVER['HTTP_X_FORWARDED_PROTO'] == 'https') $_SERVER['HTTPS']='on';
जब हम वर्डप्रेस काम करते है तो शुरवाती दौर में बहुत सारी परेशानियाँ वर्डप्रेस के कम नॉलेज के वजह से आ जाती है। जैसे जैसे उसपे मात करते जाते है, तो अपनी वेबसाइट बेहतरीन तरीके चलने लगती है। हम जो गलतिया करते है उसे दुबारा दुहराना नहीं है।