हमें लैपटॉप पे काम करते वक्त स्पीड के बारे में परेशानी आती है। हमें कुछ अर्जन्ट काम होता है तब लैपटॉप के स्पीड की वजह से अपने काम में देरी होती है। तब हमें लगता है के अपने लैपटॉप का स्पीड बढ़ाया जा सकता है क्या ? इससे हम अपना काम जल्द ही ख़त्म कर सके।
हम निचे दिए गए तरीके के जरिए अपने लैपटॉप का स्पीड बढ़ा सकते है।
१- Uninstall Unwanted Software (नहीं लगनेवाले सॉफ्टवेयर को हटाना )
हमारे लैपटॉप में बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर लोड होते है के उसकी अभी हमें जरुरत नहीं होती। लेकिन हम उसे वैसे ही रखते है , क्युकि हमें ऐसा लगता है के उसकी आगे जाके जरुरत होगी।
हमें आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल होनेवाले सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल करना बेहतर रहेगा। जब हमें उनकी जरुरत होगी उस समय सॉफ्टवेयर को फिर से इनस्टॉल कर सकते है।
- Advertisement -
२- स्टार्टअप में लिमिटेड प्रोग्राम होने चाहिए
स्टार्टअप मतलब जब अपना लैपटॉप शुरू करते है तब कुछ सॉफ्टवेयर ऑटो लोड होते है। उसमे से कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर होते है उनकी जरुरत हमेशा नहीं होती, लेकिन वो सॉफ्टवेयर जैसे ही हम लैपटॉप शुरू करते है तब शुरू हो जाते है।
ऐसे प्रोग्राम को स्टार्टअप में डिसएबल करना जरुरी होता है। इससे हमारे लैपटॉप का लोड कम होता है और फ्री मेमरी ज्यादा रहती है।
३- Disk Cleanup & Defragmentation
हम आपने काम की वजह से बहुत सारे प्रोग्राम चलाते है। उसके जरिये बहुत सारी टेम्पररी फाइल तैयार हो जाती है। उसकी जरुरत बाद में हमें नहीं होती, सिर्फ उस समय ही वो फाइल्स का काम होता है। ऐसी हजारो फाइल रोज तैयार हो जाती है। उसे हमें समय समय पे डिलीट करना होता है।
इसके लिए हमें डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी का सहारा लेना होता है।
डेफ्राग्मेन्टेशन के जरिए हम अपने हार्ड-डिस्क के सभी फाइल्स को सही तरह से इंडेक्स कर सकते है।
४- ब्राउज़र क्लीनअप
हम जब लैपटॉप पे काम करते है तो ब्राउज़र का उपयोग करना लाजमी होता है। हम बहुत सारी वेबसाइट को देखते है, तब उन वेबसाइट के लिए लगने वाले फाइल्स, इमेजेस, कूकीज, कैश फाइल्स हमारे लैपटॉप पे स्टोर हो जाते है।
एक बार हम वेबसाइट विजिट करने के बाद उस पेज पे नहीं जाते लेकिन उस पेज के जरिए जो फाइल्स, इमेजेस डाउनलोड हो गयी होती है। वो अपने लैपटॉप पे सेव रहती है।
इस तरह की फाइल्स, इमेजेस को हटाने के लिए हमें ब्राउज़र क्लीन करना जरुरी होता है।
- Advertisement -
गूगल क्रोम ब्राउज़र क्लीनअप करने के लिए स्टेप्स –
- Visit “More Settings”
- Select More Tools
- Click “Clear browsing data”
- Select Period – prefer to select “All Time Data”
- Check the box – “Cookies & other site Data” & “Caches images and files”
- Hit “ Clear Data “ button
5- Unused Application sleep on windows
- Start menu
- Setting
- Privacy
- Background App
- Off Backgorund App