जब हम अपनी वेबसाइट बना रहे है तो उसमे एक छोटासा लेकिन महत्वपूर्ण काम ये है की फ़ेविकॉन लगाना | हम अब ये फ़ेविकॉन के बारे ज्यादा जानकारी लेते है |
फ़ेविकॉन क्या है ?
फ़ेविकॉन ब्राउज़र में आपकी वेबसाइट के शीर्षक के बगल में दिखाई देने वाली छोटी छवि (इमेज) है।
यह आपके उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट की पहचान करने में मदद करता है |
जब हम ब्राउज़र में एक से ज्यादा टैब ओपन करते है उस वक़्त हमें एक साइट से दूसरी पे जाते वक़्त साइट की पहचान इसी फ़ेविकॉन से होती है और हम आसानी से साइट को पहचान लेते है |
- Advertisement -
यह आपकी ब्रांड पहचान को बढ़ाता है और आपको अपने दर्शकों के बीच विश्वास बनाने में मदद करता है।
फ़ेविकॉन को कैसे बनाए ?
आप अपने ब्रैंड के लोगो को फ़ेविकॉन के रूप में उपयोग कर सकते हैं। आपकी फ़ेविकॉन का आकार चौड़ाई और ऊंचाई दोनों में कम से कम ५१२ X ५१२ पिक्सेल होना चाहिए|
हम फ़ेविकॉन बनाने के लिए एडोब फोटोशॉप या GIMP जैसे इमेज एडिटर का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह आप अपनी इमेज के लिए सटीक रेशो बनाए रख सकते हैं। या निचे दिए फ़ेविकॉन जनरेटर के जरिए ५ मिनट में बना सकते है।
फ़ेविकॉन जनरेटर :
वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन को कैसे जोड़े ?
वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन को जोड़ना बहुत ही आसान है | जब हम थीम सेट करते है उसी वक़्त हम उसे जोड़ सकते है | लेकिन उस वक़्त आपके पास फ़ेविकॉन तैयार नहीं होगा तो उसे बाद में आसानी से जोड़ सकते है |
थीम में फ़ेविकॉन को जोड़ने का तरीका |
Appearance » Customize में जाके Site Identity का ऑप्शन पहले ही आएगा उसे क्लिक करना है |
- Advertisement -
इसमें साइट आइकॉन या फ़ेविकॉन अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा | वहासे हमें फ़ेविकॉन को अपलोड करना है |
जैसे ही अपलोड होता है| ऊपर पब्लिश का बटन प्रेस कर के सेव कर ले |
प्लगइन के जरिए फ़ेविकॉन को जोड़ने का तरीका |
Plugins ऑप्शन में जाके Add New बटन दबाए |
Appearance » Fevicon में जाए और फ़ेविकॉन को अपलोड करे या वहा आप नया फ़ेविकॉन बना सकते है |
इस प्लगइन का उपयोग करके, आप न केवल अपनी वेबसाइट पर एक फ़ेविकॉन अपलोड कर सकते हैं, बल्कि एक फ़ेविकॉन भी बना सकते हैं। प्लगइन आपको डेस्कटॉप ब्राउज़र, आईफोन / आईपैड, एंड्रॉइड डिवाइस, विंडोज 8 टैबलेट और अधिक के लिए फेवीकोन उत्पन्न करने देता है।
अब आप इसमें से कोई भी तरीका इस्तमाल करके अपना फ़ेविकॉन बना के साथ जोड़ सकते है | फ़ेविकॉन दिखने छोटा दिखता है लेकिन अपनी वेबसाइट में ये एक बड़ी भूमिका निभाता है |