By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
वेब गाइड
  • वेबसाइट निर्माण
  • टूल किट
  • सम्पर्क करे
वेब गाइड
  • वेबसाइट निर्माण
  • टूल किट
  • सम्पर्क करे
  • वेबसाइट निर्माण
  • टूल किट
  • सम्पर्क करे

वेबसाइट निर्माण करे आसान तरीके से |

अपनी वेबसाइट बनाए -आसान तरीके से

क्या आप तैयार है अपनी नयी वेबसाइट बनाने के लिए ? क्या ये इतना आसान है के खुद ही बिना कोई जानकारी के वेबसाइट बना सके |  हा आप बना सकते है, अपनी वेबसाइट खुद ही।

इसके लिए  सिर्फ आप के पास वेबसाइट बनाने की चाह होनी चाहिए |

इस ब्लॉग के जरिये मेरी कोशिश होगी की आपको आसान तरीके से दिखा सकू की कैसे अपनी वेबसाइट खुद ही बना सकते है |

मैंने अपने लिए बहुत सी वेबसाइट बनायीं है , फिर भी कुछ कुछ बाते भूल जाता हु | फिर से थोड़ा दिमाग के जोर लगाने के बाद मेरी गाड़ी पटरी पे आती है | 

इसी को ध्यान रखते हुए में इस वेबसाइट के जरिये मेरा सपोर्ट सिस्टम बना रहा हु | इसका फायदा आपको भी अपनी वेबसाइट बनाते वक्त होनेवाला है।

जो जो दिकत मै फेस कर रहा हु उसे में इस जगह पे इकट्ठा कर के मेरी आगे की मुश्किल और समय बचाने की कोशिश करता हू  |

बिना नॉलेज के अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाए?

जीरो नॉलेज का मतलब है की अब तक आपको कुछ भी तकनीकी  मालूमात नहीं है और आप वेबसाइट/ब्लॉग बनाना चाहते है |  

लेकिन आगे आपको वेबसाइट बनाने के बारे में के जो कन्सेप्ट है उसे समज लेना है | जो भी आपको बेसिक नॉलेज की जरुरत है उसे समज ले | 

वेबसाइट बनाने के बेसिक स्टेप्स :

  • पहले डोमेन नेम रजिस्टर करे और होस्टिंग सर्वर ले।
  • होस्टिंग सर्वर पर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करे।
  • वर्डप्रेस को सेट कर के उसपे थीम प्लगइन को लगाए।
  • बेसिक सेटअप के बाद अपने हिसाब से लगनेवाले पेज बनाए।

वेबसाइट बनाने के लिए कितना खर्च आता है?

वेबसाइट बनाते वक़्त क्या क्या चीजे लगती है, और उसपे हम कितना खर्चा करनेवाले है | इस पर आपकी वेबसाइट की कीमत तय होगी | 

वेबसाइट बनाने के लिए हमें  डोमेन, होस्टिंग, थीम और कुछ प्लगइन लगने वाले है | तो देखते है के हर एक पे कितना खर्चा करना पड़ेगा | 

पहले  बात आती है डोमेन की, इसके लिए हर साल की फी तय होती है, उसे हमें देना होगा | डोमेन ६०० से ९०० के बीच के रेट में मिल जाएगा |

लेकिन आपने उसे डिस्काउंट ऑफर देख के लिया तो आपको २ साल के लिए ८०० से १००० के बीच मिल सकता है | 

होस्टिंग लेने के लिए साल के ६०० से लेके ५०००  तक खर्चा आता है| आप क्या फीचर इस्तमाल कर रहे है उसपे आपका खर्चा निर्भर करता है | 

आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कितना आनेवाला है, वेबसाइट का लोड कितना है, बड़ी साइज की इमेजेस, वीडियो, इनके लिए ज्यादा लोड आता है।

आपको वर्डप्रेस की थीम फ्री और पेड दोनों में मिलेगी | आपको कई अच्छी थीम्स फ्री में मिल जाएगी, इससे आपका थीम का खर्च बच जायेगा |

यदि आपको पेड़ थीम लेनी होगी तो वो २००० से १०००० तक मिल सकती है | प्लगइन में आपकी जरुरत के हिसाब  से उसपे आपका खर्च होगा | 

आपकी वेबसाइट के लिए साल का कम से कम खर्चा  ८०० से १००० तक आ सकता है | इसमें सिर्फ डोमेन और होस्टिंग ही शामिल है | बाकी फ्री वाले थीम प्लगइन इस्तमाल करेंगे | 

इससे भी कम पैसे में अपनी वेबसाइट बनानी हो तो आपको ब्लॉगर पे वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। इसमें साल के सिर्फ ५००-१००० रुपये तक वेबसाइट का खर्चा आ जायेगा |

नॉर्मली आप बेसिक सेटअप वेबसाइट के लिए ५,००० से १५,००० लगनेवाले है। आपको कोई अलग से प्लगइन डालना होगा तो उसका खर्च अलग से जोड़ना होगा।

वेबसाइट बनाने में  तकनीकी कौशल्य जरुरी है ?

यह आपकी वेबसाइट के उद्देश्य पर निर्भर करता है। जब भी आप इसके बारे में सोचते तो पहले मन में आता है एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट और पीएचपी  जैसे लैंग्वेज याद आते है | 

लेकिन यह वेबसाइट बनाने का एकमात्र तरीका नहीं है | भले ही आप इन चीजों के तकनीकी पक्ष से बहुत परिचित न हों, आप आसानी से एक अच्छी वेबसाइट सेट कर सकते हैं। इसके लिए कुछ CMS (कंटेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम्स ) उपलब्ध है। उनके सहारे जैसे हमें वर्ड एक्सेल सीखते है। और उसपे काम करते है। वैसेही

वर्डप्रेस जैसे  आसान प्लैटफॉर्म  से आप अपनी वेबसाइट आसानी से थोड़ी नॉलेज लेके बना सकते है | आप इस पोस्ट को जैसे जैसे पढ़ते जायेगे वैसे आपको बेसिक चीजे समझ आएगी। आप को लगेगा आसान है।

तो अब हम शुरवात करते है के कैसे अपने वेबसाइट को बनाया जाए इसपे।

 वेबसाइट बनाने की प्लैनिंग |

हमने वेबसाइट बनाने का सोच लिया है | तो हमारा पहला काम अपनी वेबसाइट कैसी हो उसकी प्लॅनिंग करना है |

बिना प्लॅनिंग के वेबसाइट बनाना ब्लूप्रिंट के बिना बिल्डिंग का निर्माण करने जैसा है। वेबसाइट की प्लानिंग के लिए निचे दिए गए मुद्दों पर नजर डालते है।  

  • अपना वेबसाइट बनाने का उद्देश्य और लक्ष्य निर्धारित करे।
  • अपनी वेबसाइट के लिए बजट तय करे।
  • अपने विषय के अन्य वेबसाइट को देखे, उनका कंटेन्ट, डिज़ाइन इत्यादि।
  • कंटेन्ट की प्लॅनिंग करे।

 वेबसाइट  तैयार करने के सबसे लोकप्रिय तरीके| 

वेबसाइट बनाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों  पे बात करते  हैं।  वेबसाइट बिल्डर , शॉपीफाय, वर्डप्रेस ,जुमला, ब्लॉगर जैसे अच्छे और सिंपल तरीके से हम अपनी वेबसाइट बना सकते है | 

हमें ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी हो तो इसके लिए Shopify अच्छा ऑप्शन है। यदि आप को ब्लॉग और वेबसाइट बनानी हो तो वर्डप्रेस बढ़िया ऑप्शन साबित होता है।

वेबसाइट बिल्डर के साथ वेबसाइट मेकिंग

पहले आसान विकल्प शुरू करते हैं:

वेबसाइट बिल्डर- यह एक “ऑल-इनक्लूसिव” पैकेज है, इसे हम होस्टिंग लेते उस वक्त होस्टिंग प्रोवाइडर हमें रेडीमेड टेम्पलेट मुहया कराती है। हमें अपनी पसंद के टेम्पलेट को एडिट कर के वेबसाइट बना सकते है।

फायदे :

  • इसका उपयोग करना बहुत आसान है|
  • आपको अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता नहीं है |
  • आप तकनीकी ज्ञान के बिना शुरू कर सकते हैं।
  • पूर्वनिर्धारित डिज़ाइन टेम्प्लेट जिन्हें आप अपनी इच्छानुसार बना सकते हैं | 
  • अपडेट और सुरक्षा पहलुओं को वेबसाइट बिल्डर द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है।

कमिया :

  • वेब बिल्डर इतना लचीला नहीं है।
  • कस्टम डिज़ाइन बनाना मुश्किल होता है।
  • एसईओ करना आसान नहीं।

वर्डप्रेस (CMS) के साथ वेबसाइट बनाना |

CMS प्रणाली में जूमला ड्रुपल और टाइपो 3 जैसे बहुत सारे सिस्टम हैं, हम सबसे लोकप्रिय सीएमएस, जो कि वर्डप्रेस है, उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

एक क्लिक करने से  इसका इन्स्टालेशन ३० मिनट में  आसानी से होता है, अपनी पूरी वेबसाइट तैयार हो जाती है।

विशेष रूप से वर्डप्रेस के लिए बहुत बड़ा लाभ यह है कि आपके पास हजारों प्लगइन्स हैं जो आपको अपनी वेबसाइट में विशेष सुविधाएँ जोड़ने की सुविधा देते हैं। आप को सभी विषय के प्लगइन मिल जायेगे।

उदाहरण  WooCommerce प्लगइन के जरिए आप एक सम्पूर्ण ऑनलाइन स्टोर बना सकते  है। वैसेही ट्रेवल के लिए वेबसाइट बनानी है , तो उसके अनुसार बहुत सारे प्लगइन, थीम मिल जाएगी।

फायदे :

  • अपने पसद की होस्टिंग चुन सकते है।
  • सभी भाषा में वेबसाइट को बना सकते है।
  • बहुत ही फ्लेक्सिबल तरीके से उपयोग में ला सकते है।
  • प्लगइन के जरिए अधिक सुविधा पा सकते है।

कमिया :

  • वर्डप्रेस की तरफ से को व्यक्तिगत सहायता नहीं मिलती।
  • आप को विशेष प्लगइन के लिए पैसे देने होंगे।

वेबसाइट  बनाने का तरीका

अब तक हमने वेबसाइट बनाने के जरूरतों के बारे में बात की है। अब हम वर्डप्रेस के जरिए कैसे वेबसाइट बनाते है।

  • डोमेन
  • होस्टिंग
  • थीम
  • प्लगइन

डोमेन रजिस्टर करना| 

जैसे के हम अपने दुकान या ऑफिस शुरू  करते है | तो उसके साथ हमें अपने ऑफिस का नाम होता है |

वैसे ही वेब की दुनिया में आप के पास पहुंचने के लिए आपके वेबसाइट का नाम होना जरुरी है |  उसी नाम को डोमेन कहते है | 

वेब की दुनिया में अपना ऑफिस या  शॉप बनाना है तो आपको  डोमेन खरीदने की आवश्यकता है।

www.webguide.in  में webguide ये  साइट का नाम  होगा |  आमतौर पर, .com एक्सटेंशन प्राप्त करना सबसे अच्छा है जब तक कि आप इंडिया (.in)  जैसे डोमेन ले सकते है ।

डोमेन नेम प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े | 

होस्टिंग क्या है  और उसे कैसे प्राप्त करे ?

जब हम डोमेन लेते है, उसके लिए होस्टिंग लेनी होती है। होस्टिंग के जरिए हमें सर्वर पर एक स्पेस दिया जाता है। उसपे हमें अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस के बनाके रखना होता है।

होस्टिंग क्या है – जैसे हम अपने लैपटॉप पे हार्ड डिस्क होती है। उसमे हम D,E ड्राइव पे हम अपने सॉफ्टवेयर, फाइल्स रखते है।

हमारे लैपटॉप को हम २४ घंटे ऑनलाइन इंटरनेट के साथ शुरू नहीं रख सकते। इसलिए हमें लगनेवाली स्पेस, जो कम्प्यूटर (सर्वर) २४ घंटे इंटरनेट से जुड़ा रहता है। उसे ही होस्टिंग कहा जाता है।

होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी हमें वो स्पेस सभी तकनिकी सहायता के साथ रेंटल बेसिस पे देती है।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अलग से पोस्ट बनायीं है,  होस्टिंग कैसे होती है और उसे कैसे ख़रीदे | 

वर्डप्रेस इंस्टालेशन :

डोमेन और वेब होस्टिंग लेने के बाद बारी आती है अपनी वेबसाइट को बनाना और सजाना | इसके लिए वर्डप्रेस जैसा दूसरा सिंपल ऑप्शन अभी तो दूर दूर तक नजर नहीं आता |

वर्डप्रेस दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तमाल होनेवाली प्रणाली है | वर्डप्रेस बिलकुल फ्री है  और उसे आसानी से इनस्टॉल कर  सकते है |

इस वर्डप्रेस प्रणाली से हम अच्छी वेबसाइट बना सकते है | वर्डप्रेस में थीम और प्लगइन ये दो पार्ट होते है। आगे जाके इसकी कितनी जरुरत होती है, वो समझ आता है।

थीम क्या है और उसका इस्तमाल कैसे करे ?  

एक वर्डप्रेस थीम आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन बदलती है, जिसमें अक्सर इसका लेआउट भी शामिल होता है।  

इससे  हम रंग योजना, लेआउट और शैली  बदल के हमारी मनचाही तरीके से बना लेते है |

चित्र और वीडियो जैसे अन्य डिज़ाइन तत्व आपके विषय में कहीं भी शामिल किए जा सकते हैं। 

आपकी वेबसाइट का विषय आपके ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता है और इसका आपके उपयोगकर्ताओं के अनुभव पर सीधा प्रभाव पड़ता है। 

 WordPress.org थीम डिरेक्टरी में हजारों मुफ्त वर्डप्रेस थीम हैं ।

उसमे से कुछ बेहतरीन थीम की लिस्ट 

  • Astra
  • ColorMag 
  • Generatepress
  • Neve
  • OceanWP

प्लगइन क्या है और उसे यूज़ कैसे  करे ?

प्लगइन एक सॉफ्टवेयर का एक छोटासा टुकड़ा है जिसमें फ़ंक्शन का एक समूह होता है |  जिसे वर्डप्रेस में जोड़ा जा सकता है।

इससे वेबसाइटों में नई सुविधाएँ जोड़ सकते हैं और कार्यक्षमता बढ़ा सकते है ।

जैसे हम अपने मोबाइल में अलग अलग  ऐप्स  इनस्टॉल कर के अपने मोबाइल को अपग्रेड करते है वैसे ही हम प्लगइन्स के जरिए अपने वेबसाइट पे जरुरत की चीजे डाल सकते है |

इसी प्रकार से आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएगी | और आप आगे आपके साइट के हिसाब से पिक्चर वीडियो और कई सारे डिटेल्स डाल के अपने साइट को चला सकते है |

अधिक जानकारी के अन्य पोस्ट देखे उससे आपको जो परेशानी महसूस होगी उसका सोल्यूशन मिल जायेगा |

इसके अलावा किसी और जानकारी के लिए  कमेंट में लिखे या मुझे मेल कर सकते है | 

©2023 Web Guide. All Rights Reserved.

  • disclaimer
  • अबाउट अस
  • टर्म्स & कंडीशन्स
  • Privacy Policy
  • सम्पर्क करे

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?